यदि आप घुमने के शौक़ीन हैं और नौकरी भी करते हैं तो आपके लिए अपने शौक को पूरा करना मुस्किल हो जाता है | लेकिन क्या आप जानते हैं की आजकल बहुत से प्रोफेशन्ल्स इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी की नयी तकनीकों का सहारा लेकर काम और घूमना साथ साथ कर रहे हैं | आप भीं इन्ही की तरह डिजिटल नौमेड बनकर दुनिया के किसी भी कोने से न केवल अपना काम जारी रख सकते हैं बल्कि अपने क्लाइंट्स व एम्प्लोयेर्स के साथ संपर्क में भी रह सकते हैं | तो आइये जानते हैं उन वेबसाईटस के बारे में ....
सुरक्षा व अन्य बातों के बारे में ताज़ा अपडेट हासिल किया जा सकता हैं |
2. Copass : अगर आपके लिए अपने कमरे में काम कर पाना मुश्किल हो तो इस वेबसाइट के माध्यम
से आप एक कोवर्किंग स्पेस की तलाश कर सकते हैं |
4. Workfrom : इस वेबसाइट की मदद से आप अपने रिहायसी इलाके के नजदीक मौजूद वर्क फ्रेंडली
कैफ़े की जानकारी हासिल कर सकते हैं |
5. Coffitivity : इस वेबसाइट की मदद से आप ऐसे साउंड्स प्ले कर सकते हैं जो आस पास हो रहे शोर
को दबाने के साथ आपकी प्रोडक्टिविटी को बढाने में मददगार हैं |
हैं |
No comments:
Post a Comment