मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश के सुंदरील गांव से रहने वाली 75 वर्षीय महिला का दावा है कि उन्होंने पिछले 60 वर्षों में चावल,गेहूं , बाजरा जैसा अन्न या कोई अन्य ठोस भोजन नहीं लिया है।
NTD.TV की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरस्वती देवी अपने पहले बेटे के जन्म के ठीक बाद टायफाइड से संक्रमित हो गईं। यद्यपि उन्हें उचित उपचार दिया गया था, लेकिन उन्होंने भोजन में रूचि लेना बंद कर दिया। सरस्वती पिछले छह दशकों से उसी आहार का पालन करती रही है और कहती है कि इस आदत ने उनको फिट कर दिया है। वे अभी भी खेतों में काम करती है, जिससे परिवार को खेती-बाड़ी में मदद मिलती है।
कभी-कभी वे कहती हैं कि वे सप्ताहभर में कभी-कभी सिर्फ एक केला जरुर खा लेती हैं | सरस्वती बाई अकेले पानी और चाय से ही अपनी भूख मिटा लेती हैं , इसके अलावा कोई अन्य ठोस भोजन नहीं करती |
source : ntd.tv
No comments:
Post a Comment