Unicofact

The X - Factor

Tuesday, 24 April 2018

कॉलेज लाइफ से करें करियर की प्लानिंग


कॉलेज लाइफ से करें करियर की प्लानिंग :

पहले खुद को पहचाने फिर भविष्य के बारे में निर्णय करें 


career_furure


     मैनेजमेंट विशेषज्ञ करियर के बारे में यह कहते हुए नहीं थकते कि इसके लिए केयरफुल प्लानिंग की आवश्यकता हैं | if you fails to plan, you are planning to fail only ( यदि आप अपने करियर का प्लान करने में फेल हो गए तो आप स्वत: ही अपनी असफलता की प्लानिंग करने लग गये हो )

Career_Planning_2

      
        प्लानिंग के अंतर्गत दो चीज़ों की सख्त आवश्यकता हैं , एक तो उद्देश्य स्पष्ट होने चाहिए और दूसरा उन उद्देश्यों तक पहुचने के रास्ते की एक सोची समझी रणनीति होनी चाहिए | कॉर्पोरेट जगत  में  अपना करियर बनाते वक्त एक विद्यार्थी को दो चीजों के बारे में निर्णय लेने में अधिक देर नहीं करनी  चाहिए , प्रथम फंक्शनल स्पेशलाइजेशन अथार्त किस कार्य में दक्षता हासिल करनी हैं , दूसरा इंडस्ट्री (फील्ड) स्पेशलाइजेशन अथार्त किस इंडस्ट्री में उसे काम करना हैं | यदि हम प्रथम निर्णय की बात करें तो एक विद्यार्थी के सामने कई विकल्प मौजूद हैं | और सभी कामों में असीमित उन्नति की सम्भावनाये हैं , साथ ही कुछ रिस्क  और हानियां भी मौजूद हैं | एक विद्यार्थी को अपने गुण , कमजोरियां , अपने पसंद के अनुसार फील्ड के बारे में निर्णय करना चाहिए | और इसका निर्णय जितना जल्दी हो सके सोच समझकर ले लेना चाहिए |


Career_Planning_3


        मैनेजमेंट विशेषज्ञ सामान्यत: ये कहते हैं कि एक विद्यार्थी को अपनी कॉलेज लाइफ में ही अलग – 2 इंडस्ट्री में कार्य करके देख लेना चाहिए , इससे समय रहते वह सही निर्णय ले  सकता हैं  उसको अनिर्णय और अनभिज्ञता की स्थिति में समय नहीं गवाना चाहिए |

        किसी ने ठीक ही कहा है कि यदि आपको ये नहीं पता की आपको अपने करियर में जाना कहां है , तो आपके द्वारा चुना गया कोई भाई रास्ता आपको अपनी मंजिल तक नहीं पंहुचा सकता है |






No comments:

Post a Comment