डॉ॰ मार्टिन लूथर किंग, जूनियर (15 जनवरी 1929 – 4 अप्रैल 1968) अमेरिका के एक पादरी, आन्दोलनकारी (ऐक्टिविस्ट) एवं अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकारों के संघर्ष के प्रमुख नेता थे। उन्हें अमेरिका का गांधी भी कहा जाता है। उनके प्रयत्नों से अमेरिका में नागरिक अधिकारों के क्षेत्र में प्रगति हुई; इसलिये उन्हें आज मानव अधिकारों के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है। दो चर्चों ने उनको सन्त के रूप में भी मान्यता प्रदान की है।
Quote 1. : Our lives begin to end the day we become silent about things that matter.
In Hindi : हमारे जीवन का उस दिन अंत होना शुरू हो जाता है, जिस दिन हम उन मुद्दों के बारे में चुप हो जाते हैं जो आम समाज के लिये मायने रखते हैं.
– मार्टिन लुथर किंग जूनियर.
Quote 2. : Darkness cannot drive out darkness, only light can do that. Hate cannot drive out hate; only love can do that.
– Martin Luther King Jr.
In Hindi : अंधकार को अंधकार से नहीं, बल्कि प्रकाश से ही दूर किया जा सकता है. नफरत को नफरत से नहीं,बल्कि प्यार से ही खत्म किया जा सकता है.
– मार्टिन लूथर किंग जूनियर.
Quote 3. : I have decided to stick with love. Hate is too great a burden to bear.
– Martin Luther King, Jr.
In Hindi : मैंने प्रेम को ही अपनाने का निर्णय किया है. घृणा करना तो बेहद कष्टदायक काम है.
– मार्टिन लूथर किंग, जूनियर.
Quote 4. : The time is always right to do what is right.
– Martin Luther King, Jr.
In Hindi : सही काम को करने के लिए, समय हर क्षण सही होता है.
– मार्टिन लूथर किंग जूनियर.
Quote 5. : We must accept finite disappointment, but never lose infinite hope.
– Martin Luther King, Jr.
In Hindi : हमें सिमित निराशा को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन असिमित आशा को कभी नहीं भूलना चाहिए.
– मार्टिन लूथर किंग, जूनियर.
Quote 6. : The quality, not the longevity of one’s life is what is important.
– Martin Luther King, Jr.
In Hindi : दीर्घायु होना नहीं बल्कि जीवन की उत्कृष्टता महत्वपूर्ण होती है.
– मार्टिन लूथर किंग, जूनियर.
Quote 7. : We must learn to live together as brothers or perish together as fools.
– Martin Luther King, Jr.
In Hindi : हमें भाईयों की तरह मिलकर रहना सीखना पड़ेगा, वरना मूर्खों की तरह लड़कर सभी बर्बाद हो जाएंगे.
– मार्टिन लूथर किंग, जूनियर.
Quote 8. : The old law about ‘an eye for an eye’ leaves everybody blind.
– Martin Luther King, Jr.
In Hindi : आँख के बदले आँख” के प्राचीन सिद्धान्त से तो एक दिन सभी अंधे हो जाएंगे.
– मार्टिन लुथर किग, जूनियर.
Quote 9. : The ultimate measure of a man is not where he stands in moments of comfort and convenience, but where he stands at times of challenge and controversy.
– Martin Luther King Jr.
In Hindi : व्यक्ति का निर्णायक आंकलन इससे नहीं होता है कि वह सुख व सहूलियत की घड़ी में कहाँ खड़ा है,बल्कि इससे होता कि वह चुनौति व विवाद के समय में कहाँ खड़ा होता है.
– मार्टिन लुथर किंग, जूनियर.
Quote 10. :
If you can’t fly, then run,
if you can’t run, then walk,
if you can’t walk, then crawl,
but whatever you do,
you have to keep moving forward.
– Martin Luther King Jr.
In Hindi :
यदि तुम उड़ नहीं सकते हो, तो दोड़ो,
यदि तुम दोड़ नहीं सकते हो, तो चलो,
यदि तुम चल नहीं सकते हो, तो रेंगो,
लेकिन तुम जैसे भी करो,
तुम्हें आगे बढ़ना ही पड़ेगा.
– मार्टिन लुथर किंग, जूनियर.
No comments:
Post a Comment